Charkhi Dadri News : झोझू खंड के नवनिर्वाचित्त पंच, सरपंचों को शपथ दिलवाई

0
63
The newly elected Panchs and Sarpanchs of Jhojhu block were sworn in
झोझू कलां के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में नवनिर्वाचित्त पंचों को शपथ दिलवाते एसईपीओ राजेश कुमार।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। झोझू खंड में आज नव निर्वाचित पंच और सरपंचों को विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास कार्यालय परिसर में किया गया। बीडीपीओ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे मनोज कुमार के दिशा निर्देश में एसईपीओ राजेश कुमार ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एसईपीओ ने सभी जन प्रतिनिधियों को पंचायत व्यवस्था,उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने और पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने की अपील की।

साथ ही विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया गया वहीं नशे को गांव से भगाने का भी फैसला लिया गया। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम सचिव व अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाइयां दी गईं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की गई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सुष्मिता सरपंच ग्राम पंचायत कलियाणा, अजीत सिंह पंच ग्राम पंचायत जावा, जैन कुमार पंच, ग्राम पंचायत टोड़ी,सतीश पंच, ग्राम पंचायत गुडाना, मन्जीता पंच, ग्राम पंचायत रूदडोल, अंकित पंच, ग्राम पंचायत रूदडोल, प्रियंका पंच ग्राम पंचायत रूदडोल, हरवीर सिंह पंच, ग्राम पंचायत, रुदडोल,मन्जू पंच, ग्राम पंचायत रूदडोल को शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में खंड झोझू के सामान्य सहायक महेन्द्र सिंह, ग्राम सचिव रणबीर सिंह, संदीप कुमार, नवीन कुमार, अमित कुमार, देवेन्द्र कुमार, विजय भारत, विक्रम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : सीएम की रैली से विकास के नए युग का सूत्रपात होगा: उमेद पातुवास