Charkhi Dadri News : रविंद्र फौगाट बने श्री रामलीला कमेटी शहर के प्रधान

0
63
Ravindra Phogat became the head of Shri Ramlila Committee city
रविंद्र फौगाट बने श्री रामलीला कमेटी शहर के प्रधान

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। श्री रामलीला ग्राउंड परिसरमें श्री रामलीला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान प्रधान बलबीर सिंह ने की। आगामी दिनों में रामलीला मंचन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बलबीर सिंह द्वारा अपने घरेलू कार्यो की व्यवस्ता के चलते पद से त्यागपत्र दिया गया। इसके साथ ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी के लिए चर्चा हुई।

इसके उपरांत संरक्षक रिंपी फौगाट द्वारा नए प्रधान के चुनाव हेतु प्रस्ताव रखा गया। सभी ने सर्वसम्मति से रविंद्र फौगाट को प्रधान पद के लिए चयनित किया व पद की जिम्मेदारी सौंपी। संरक्षक के तौर पर रिंपी फौगाट व चेयरमैन जयभगवान मस्ताना को मनाया गया। इसके साथ ही नव नियुक्त प्रधान को अपनी कार्यकारिणी चुनाव के लिए अधिकार भी दिया गया।

रविंद्र फौगाट ने सभी को भरोसा दिलाया कि उन्हे जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी गई उसका पूरी निष्ठा से पालन करेंगे, रामलीला मंचन को पूरी शांतिपूर्ण तरीके से सफलता के साथ करवाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर राजू बंसल, रोशन जांगड़ा, अजय शर्मा, पूर्ण मार्केट प्रधान संदीप फौगाट, उमेद प्रजापत, शिव कुमार, रोहताश शर्मा, नारायण, श्याम फौगाट, कृष्ण फौगाट, अखिलेश, बिट्टू फौगाट, रवि कुमार, धीरज जैन, धर्मजीत फौगाट, शिवम, अनुज शर्मा, नसीब संजय फोगाट, प्रदीप प्रजापत, कमलू आदि थे।

Charkhi Dadri News : जन सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर आयोजित