Charkhi Dadri News : जनस्वास्थ्य कर्मियों ने उपमंडल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु  किया

0
81
Public health workers started an indefinite strike at the subdivision office
जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय पर रोष प्रदर्शन में शामिल कर्मचारी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा उपमंडल के कर्मियों का रिकार्ड डाटा अपलोड करने में मनमानी बरतने पर आज सभी कर्मियों ने उपमंडल कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया तथा शाम तक एसडीओ के कार्यालय के नदारद रहने व मतांग की सुनवाई न करने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु करने का फैसला लिया।

हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन संबधित जनस्वास्थ्य विभाग कर्मयों ने  शाखा अध्यक्ष सुमित कादयान की अध्यक्षता में जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन आयोजित कर सरकार पर कच्चे व स्थाई कर्मियों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। संगठन प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर सिंह शर्मा ने कहा कि सरकार की हठ्धर्मिता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पब्लिक हेल्थ के ट्यूबल ऑपरेटरों ने मजबूरीवश बाढड़़ा पब्लिक हेल्थ कार्यालय के धरना पड़ रहा है।

इन कर्मचारियों की प्रमुख मांग यह है कि उन्हें कौशल रोजगार योजना में उनके पिछले पूरे अनुभव को जोड़ा जाए, ताकि उनकी सेवा का उचित मूल्यांकन हो सके और भविष्य में स्थायी नियुक्तियों या वेतनमान में उन्हें उचित लाभ मिल सके। धरने की अध्यक्षता कर रहे सुमित कादयान ने कहा कि यदि सरकार या संबंधित विभाग उनकी मांगों को नहीं मानता, तो धरना अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।

उनके अलावा राज्य प्रधान ईश्वर शर्मा, राज्य के कोषाध्यक्ष जयभगवान अहलावत, राज्य कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ट अभियंता भीमराज, संजय नैन, अली मोहम्मद कादमा राज्य प्रेस सचिव, जयभगवान शर्मा ब्रांच सचिव, रामचन्द्र बिलावल, योगेंद्र सिंह जिला उपप्रधान, धर्मेंद्र जिला प्रैस सचिव, सुमित कादयान ब्रांच प्रधान, प्रताप शर्मा बाढड़ा जयवीर शर्मा, धर्मेंद्र हड़ोदा, बिजेंद्र कादमा, जगबीर चांदनी, मोनू, सोमबीर इत्यादि मौजूद रहे।

Chakrhi Dadri News : मनमोहिनी दीदी की 42वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित