Charkhi Dadri News : माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने लगाया आंखों का कैंप

0
124
Model Dadri District Banao organization organized eye camp
कै ंप में जांच करते चिकित्सक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा गांव बलाली, झोझू, रामबास आदि में आयोजित मेडिकल कैंपों अध्यक्षता रमेश ढिल्लो, राजेंद्र स्वामी, युद्धवीर सांगवान ने की। मुख्य अतिथि अर्जुन शर्मा, कर्मेंद्र सिंधु, बलराज सिंह व विशिष्ट अतिथि रमेश सोलंकी रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन की तारीफ की। इस कडी के 1370, 1371 व 1372 वां मेडिकल कैंप रहे।

कैंपों के दौरान आई क्यू, गीताजंली, आई केयर, प्रयास आदि से आए चिकित्सकों द्वारा 189 लोंगों के आंखों के रोग व सामान्य बीमारियां जांची गई, दवा वितरण हुआ। चिकित्सीय टीम सोनम, संतोष, विकास व सहयोगियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि हम सभी के लिए परमात्मा ने इस धरा पर प्रकृति के रूप में बडे ही सुंदर दृश्य हम सभी प्राणियों को दिए है जिनहें हमारी तन की आंखे देखती है लेकिन हृदय के नेत्र खोलना भी जरूरी है, यह काम केवल जन सेवा व दूसरे के दुख दर्द को अपना समझ कर यथा संभव उसे घटाने के लिए कार्य करने से ही होगा।
मौके पर सचिन, दीपक, कुलदीप, कृष्ण, ओमप्रकाश ढिल्लो, अतर सिंह धर्मपाल, धर्मबीर, राजमल, हवा सिंह, जगदीश, जगबीर, सीटू, मनोज, बलदेव, कालिया, कालू, संदीप, प्रदीप, पूनम आदि थे।

Charkhi Dadri News : जरूरतमंद बच्चों को पाठय पुस्तक व सामग्री वितरण की