Charkhi Dadri News : सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में दिया गया संदेश, सडक़ नियम हैं आपकी जिंदगी की ढाल

0
97
Message given in the road safety awareness campaign, road rules are the shield of your life
कार्यक्रम को संबोधित करते कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर दयाल शर्मा।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन माननीय उपायुक्त मुनीष शर्मा के मुताबिक जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी बलवान सिंह के मार्गदर्शन में दादरी के बस स्टैंड, पुराना अस्पताल, सरदार झाड़ू सिंह चौक, कॉलेज रोड ऑटो मार्केट, रेलवे स्टेशन, मेन बाजार इत्यादि स्थानों पर जिला रैड कॉर्स सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण एवं प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रभारी चंद्र शेखर शर्मा ने दो पहिया वाहन एवं फोर व्हीलर चालकों को रोड़ रूल्स लाइफ टूल्स के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है।

जिला सोसाइटी के कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर दयाल शर्मा ने कहा कि ऑटो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह एकाग्रता को भंग करता है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ाता है। साथ ही तेज गति से वाहन न चलाने, विशेष रूप से उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार रक्षक रोहतास शर्मा ने भी बताया की ट्रैफिक नियमों का पालन करने, और सवारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने का आह्वान किया गया।

उन्होंने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे अपने वाहनों में फस्र्ट एड बॉक्स अवश्य रखें तथा सभी यात्रियों, विशेषकर दिव्यांगजनों, विशेष ध्यान रखें जागरूक अभियान के तहत यह भी स्पष्ट किया गया कि तेज ध्वनि में संगीत चलाना, वाहन चलाते समय धूम्रपान या नशीले पदार्थों का सेवन करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि यात्रियों की जान के लिए भी खतरा है। इस अवसर फोर व्हीलर, बस , ट्रक , चालकों को सीट बेल्ट लगाने और नियमित रूप से वाहन की तकनीकी जांच करने की सलाह भी दी गई।

एक जागरूक चालक ही सुरक्षित समाज की नींव रख सकता है

दादरी के ऑटो मार्केट कॉलेज रोड पर रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रवक्ता उमेद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल चालक-परिचालकों को जानकारी देना था, बल्कि उन्हें यह भी समझाना था कि जीवन सुरक्षा से बढक़र कोई चीज नहीं है। जीवन की रक्षा करना ही लाईफ टूल्स का मूल मंत्र है। एक जागरूक चालक ही सुरक्षित समाज की नींव रख सकता है। महिलाएं भी वाहन चलाते समय सर्तक रहे और अपने यातायात के नियमों का पालन करें अंत में उन्होंने यह संदेश दिया कि रोड रूल्स आपका कानून है, और लाइफ टूल्स आपकी जिंदगी की सुरक्षा की ढाल हैं। इस अवसर पर चालक अजय कुमार, संदीप सिंह, ऑटो चालक हरमिंदर सिंह, पप्पू,रवि फौगाट, धर्मवीर सिंह, राजकुमार,सहित कई चालक वअनिल , मुकेश, विकास, संजय कुमार,उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : रबी सीजन की फसलों के लिए पहले ही डीएपी लेने के लिए पहुंचे किसान