Charkhi Dadri News : रबी सीजन की फसलों के लिए पहले ही डीएपी लेने के लिए पहुंचे किसान

0
73
Farmers have already arrived to get DAP for Rabi season crops
कस्बे के खाद बिक्री केन्द्रों पर खाद के लिए उमड़ी भारी भीड़।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। रबी सीजन की फसल बिजाई से एक माह पहले ही डीएपी लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उपमंडल के सहकारी केन्द्र पर पहुंच गई जिनको संभालने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। डीएपी बिक्री शुरु करते ही सुबह से ही इंतजार में बैठे पुरुष व महिला किसानों में पहले पाने की होड़ शुरु गई। भारी भीड़ के सामने सहकारी विभाग के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए तथा एक दर्जन पुलिस कर्मी व कृषि विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाला तथा भीड़ को संभाल कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को लाईन लगाकर खाद वितरण करवाई गई।

पुलिस कर्मचारियों ने सभी किसानों को लाईनों में लगाकर पहले टोकन व फिर खाद वितरण करवाई

सहकारिता विभाग के कस्बे के लोहारु रोड़ स्थित खाद वितरण केन्द्र पर शुक्रवार को डीएपी की आपूर्ति होने के बाद खाद बिक्री होने का समाचार मिलते ही क्षेत्र के पुरुष व महिला किसान पहुंच गए और पहले खाद का टोकन लेने के लिए अड़ गए। सहकारी केन्द्र पर पच्चास गांवों के किसानों के लिए मात्र 1000 बैग आने से हालात खराब हो गए। किसान एक दूसरे से पहले आने की बात कहकर व खरीद अधिकारियों पर जल्दी से जल्दी खाद देने की मांग करने लगे जिसस हालात खराब हो गए। बिक्री अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से पुलिस व कृषि विभाग को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी व पुलिस टीम ने स्थित को नियंत्रण किया लेकिन किसान नारेाबजी करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने सभी किसानों को लाईनों में लगाकर पहले टोकन व फिर खाद वितरण करवाई।

हर बार किसानों को दिन व रात्रि को लाईनों में खड़ा होकर खाद लेनी पड़ रही है 

किसानों ने बताया कि उपमंडल क्षेत्र में पिछले लंबे समय से नाममात्र की डीएपी व यूरिया खाद आ रही है जिससे रबी सीजन की बिजाई व मौजूदा कपास की सिंचाई के समय शायद ही खाद उपलब्ध हो पाए। हर बार किसानों को दिन व रात्रि को लाईनों में खड़ा होकर खाद लेनी पड़ रही है वहीं निजि दुकानों से खाद लेने पर दो बैगों के साथ ही इससे अधिक कीमत के अलग पदार्थ खरीदना मजबूरी हो गया है।मौजूदा समय में कपास में डीएपी की सिंचाई के साथ बिजाई व बाजरा कपास, ग्वार में यूरिया छिडक़ाव के साथ ही सख्त जरुरत है लेकिन सहकारी खाद वितरण केन्द्रों व निजि दुकानों पर नाममात्र आपूर्ति होने से उनको लाईनों में लगकर खाद लेनी मजबूरी है। सहकारी समिति प्रबंधक जयबीर श्यामकलां ने बताया कि सप्ताह मे चौथी बार 2000 बैग यूरिया व 1000 बैग डीएपी की आपूर्ति व निजि दुकानों पर अलग से यूरिया पहुंची है जिसका शांतिप्रिय ढंग से वितरण करवाया जा रहा है।

 

Charkhi Dadri News : संयुक्त किसान मोर्चा धरना जारी,सरकार किसानों के साथ झूठी हमदर्दी का दिखावा करने में जुटी: मान