Charkhi Dadri News : संयुक्त किसान मोर्चा धरना जारी,सरकार किसानों के साथ झूठी हमदर्दी का दिखावा करने में जुटी: मान

0
76
Joint Kisan Morcha's protest continues, government is busy pretending false sympathy with farmers Mann
अनाज मंडी के समक्ष संचालित धरनारत संयुक्त मोर्चा के किसान।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने कस्बे के जुई रोड़ पर संचालित धरने पर सरकार द्वारा मुआवजा रिपोर्ट में जानबूझ कर धांधली बरतने पर रोष प्रदर्शन किया तथा जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरु करने का फैसला लिया। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने दावा किया कि सरकार किसानों की झूठी हिमायती बन रही है वहीं पूंजीपति व्यवस्था को बढावा दिया जा रहा है।

भाजपा सरकार आमजन को अलग अलग बातों में उलझा कर अपना राजनैतिक उल्लु सीधा कर रही है 

कस्बे के जुई रोड़ स्थित अनाज मंडी के सामने किसान सभा नेता सूमेर सिंह भांडवा व करतार सिंह गोपी की अध्यक्षता में संचालित धरने पर पहुंचे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कहा कि दो बार की प्राकृतिक आपदा के पीडि़तों का मुआवजा व सारे गोलमाल की जांच पर सीएम ने कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है जिससे किसानों में रोष जायज है और सरकार अगर सही मायनों में किसानों की हितैषी है तो सीएम व किसानों के मध्य मुलाकात की सारी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। भाजपा सरकार आमजन को अलग अलग बातों में उलझा कर अपना राजनैतिक उल्लु सीधा कर रही है जिस पर सभी को सजगता की जरुरत है।

सरकार बार बार किसानों के हितों के लिए दावे तो करती है लेकिन धरातल पर उनके साथ हर मामले में उपेक्षा बरत रही है

ना किसान को खाद बीज मिल रहा है और ना ही प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से किसानों को मुआवजा मिल रहा है। आज किसान व नौजवान दोनों उपेक्षा में जी रहे हैं वहीं प्रदेश में अपराधियों का चरम सीमा पर बोलबाला है हर रोज हत्यालूटमार, छिना झपटी ने आमजन के जीवन को दहशत के दौर में ला दिया है। सरकार बार बार किसानों के हितों के लिए दावे तो करती है लेकिन धरातल पर उनके साथ हर मामले में उपेक्षा बरत रही है जो किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।सीटू नेता सुखदेव पालवास, नसीब कारी मोद, मास्टर रघुबीर सिंह काकङोली, महेंद्र जेवली ने संबोधित करते हुए बताया कि खरीफ 2023 कपास बीमा क्लेम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता के चलते, जिला भिवानी व चरखी-दादरी जिलों के 450 करोड़ रुपयों के क्लेम को लगभग 100 करोड़ रुपये कर, उपग्रह फोटो के नाम पर 350 करोड़ रुपयों का घोटाला किया।

इतना ही नहीं हरियाणा भर में वर्ष 2022- 23 में जहां फसल बीमा क्लेम 2497 करोड़ रुपये मिला, चुनावी वर्ष 2023-24 में यह क्लेम सिर्फ 224 करोड़ रुपये किसानों को दिया गया है। फसल बीमा क्लेम में घोटाला सिर्फ भिवानी व चरखी-दादरी जिलों में ही नहीं हुआ है अपितु हरियाणा भर में 2250 करोड़ रुपयों से अधिक की कमी, सत्ताधारियों व बीमा कंपनियों की सांठगांठ को उजागर करती है। इस कारण भिवानी व चरखी-दादरी जिलों के किसान संगठनों ने फसल बीमा क्लेम की लूट के खिलाफ़ सङकों पर संघर्ष का रास्ता चुना है ।

बाढङा धरना कमेटी ने इस लूट को उजागर करने के लिए टीम बना कर गांव-गांव में जाकर किसानों को जागरूक करने व धरना-प्रदर्शन में भागीदारी करने के लिए प्रचार अभियान शुरु करने का फैसला किया है। धरने पर किसान सभा के संयुक्त सचिव बलबीर ठाकन, रामपाल धारणी, रणधीर कूंगङ, ब्रह्मपाल बाढङा, महीपाल कारीदास, राजेंद्र बेरला, जगदेव भाडवा, ओमप्रकाश लंबरदार, नरेंद्र फोगाट झिंझर, महीपाल कारी दास, युद्धबीर भांडवा, हवासिंह प्राचार्य, महाबीर धनाना, प्रताप सिंहमार, जयपाल काकङोली, गुणपाल सिंह, ओमप्रकाश खोरङा, विनोद गोविंदपुरा, नरेश इत्यादिं किसानों ने भाग लिया।

Charkhi Dadri News : जनस्वास्थ्य कर्मियों ने उपमंडल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु  किया