Charkhi Dadri News : जजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास ने अजय सिंह चौटाला से की मुलाकात, जताया आभार

0
158
JJP's newly appointed district in-charge Rishipal Umarwas met Ajay Singh Chautala and expressed gratitude
पार्टी संस्थापक एवं वरिष्ठ नेता डॉ. अजय सिंह चौटाला से मुलाकात करते जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नव नियुक्त जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास ने पार्टी संस्थापक एवं वरिष्ठ नेता डॉ. अजय सिंह चौटाला से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर उन्होंने उन्हें जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल बनाकर पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। इस दौरान अजय सिंह चौटाला ने भी उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि ऋषिपाल उमरवास अपने अनुभव और कार्यकुशलता से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान उन्होंने संगठनात्मक जिम्मेदारियों के साथ जनसंपर्क को प्राथमिकता देने का लिया संकल्प।

जजपा जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरवास ने बताया कि वे जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी की विचारधारा ही राज्य के विकास का आधार है और वे इस सोच को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर उनके साथ मीडिया प्रभारी राजेन्द्र हुई, संजय जगरामबास, हरपाल हंसावास, संजीव चरखी, अवतार सांगवान, अशोक सिहाग सहित दर्जन भर कार्यकर्ता थे।