Charkhi Dadri News : जन सेवा संस्थान ने स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर आयोजित

0
53
Jan Seva Sansthan organized a health checkup and free medicine distribution camp
शिविर में जांच करवाने आए नागरीक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जन सेवा संस्थान, दादरी में स्वास्थ्य जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला न्यायाधीश नरेश कुमार तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीजेएम संजीव काजला के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें 82 दिव्यांगजन एवं आम नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई।

अत्यधिक ठंडे पेय पदार्थों का सेवन न करें तथा मौसम के अनुसार हल्का व पोष्टिक आहार लें

शिविर में नागरिक अस्पताल चरखी दादरी के मनोरोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रामहेर सिंह श्योराण द्वारा सभी लाभार्थियों की जांच की गई और उन्हें आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं। भीषण गर्मी को देखते हुए डॉ. श्योराण ने उपस्थित लोगों को सावन के महीने में बार बार बारिश होती है और फिर कडकड़़ धूप निकलती, इस मौसम में चिपचिपी गर्मी हुमश होने के कारण खासी, जुखाम, और बुजुर्ग को बीमारी से पीडि़त बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होती है इनसे बचाव हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। अत्यधिक ठंडे पेय पदार्थों का सेवन न करें तथा मौसम के अनुसार हल्का व पोष्टिक आहार लें।

उन्होंने विशेष रूप से पानी को उबाल कर मिटटी के बर्तन में डाल कर रखे गुनगना होने पर सेवन करें, और हरी सब्जियां, दूध दही,दाल, फल में पपीता, सेब, संतरा, जामुन व गन्ने का रस, लाभकारी बताया। साथ ही, कोल्ड ड्रिंक जैसे बाहरी पेयों से दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने सभी को प्रतिदिन योग करने और किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लक्षण दिखने पर तुरंत अनुभवी चिकित्सक से परामर्श लेने की अपील की।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार रक्षक रोहतास शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और उनकी सहायता करना रहा, जिसमें सभी का सहयोग सराहनीय रहा। आमजन किसी भी प्रकार की निशुल्क कानूनी सहायता हेतु न्यायालय परिसर स्थित कक्ष नम्बर 17 मे जानकारी ले सकते हैं। इस अवसर पर जन सेवा संस्थान के मैनेजर नरेंद्र कुमार, भतेरी देवी, सुमन, प्रीति, रोशनी, पंडित अमित शास्त्री, नवीन एलटी, भारत, श्रवण कलकल, प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : एचटेट परीक्षा को प्रशासन ने तैयारियां की पूरी