Charkhi Dadri News : आईजी रोहतक रेंज ने महिला पुलिस थाना चरखी दादरी का निरीक्षण किया

0
89
IG Rohtak Range inspected the women police station Charkhi Dadri
मालखाना में रखे नशीले पदार्थों का तोल करवाते वाई. पूर्ण कुमार पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक वाई. पूर्ण कुमार ने शुक्रवार को महिला थाना चरखी दादरी का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी ने थाना के मालखाना को चैक किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में पुलिस द्वारा पकड़े गए नशीले पदार्थों का निरीक्षण करते हुए जब्त मामलों के रिकॉर्ड, उनकी चैकिंग और जल्द से जल्द डिस्पोज करवाने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद थाना में सीसीटीएनएस व कंप्युटर कक्ष और थाना परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महिला थाने का रिकार्ड दुरुस्त व संतोषजनक पाया गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को नियंत्रित करने व महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही तमाम अपराधियों का रिकार्ड तैयार कर उन्हें ऑनलाइन अपडेट करवाने बारे कहा। निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक महिला थाना व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : सिविल डिफेंस प्रशिक्षण शिविर : आपदा के समय सिविल डिफेंस वालंटियर की भूमिका अहम