- खेलो इंडिया मुक्केबाजी प्रतियोगिता में निशा ने हासिल किया स्वर्ण पदक, खेलप्रेमियों ने किया स्वागत
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी क्षेत्र के युवक-युवति ना केवल शिक्षा, बल्कि खेलों के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के दम पर क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में बीते दिनों बिहार में आयोजित हुई खेलो इंडिया की मुक्केबाजी प्रतियागिता में गांव सांतौर की मुक्केबाज निशा ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 आयु वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
पदक विजेता खिलाड़ी निशा का रविवार को गांव सतगामा खाप द्वारा गांव इमलोटा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच रामनिवास, प्रवीण चेयरमैन, राजेश सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे। इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज बेटी को सम्मानित करने भाजपा की दादरी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गोहाना प्रभारी डा. किरण कलकल पहुंची तथा निशा की उपलब्धि को अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायी बताया। पदक विजेता बेटी निशा को सम्मानित करते हुए डा. किरण कलकल ने कहा कि आज बेटियों ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा के दम पर विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है तथा यह सब बेटियों को मिलने वाले प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन के कारण संभव हो पाया है।
जिसका उदाहरण एक बार फिर से मुक्केबाज निशा ने देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दादरी जिला के खिलाडिय़ों ने विश्व भर मे अपनी अलग पहचान स्थापित की है, जिसमें बेटियों की बेटों से अधिक भूमिका है। उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बढऩे का अवसर दे, ताकि वे भी मुक्केबाज निशा की तरह ही क्षेत्र को गौरवांवित कर सकें। इसके साथ ही डा. किरण कलकल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में भागीदारी कर नशे जैसी बुराई से दूर रहकर देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करें।
Charkhi Dadri News : योजनाओं का प्रत्येक जन तक सीधा लाभ पहुंचाना भाजपा का उद्देश्य: मोहित चौधरी