Charkhi Dadri News : कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में लिया फैसला, सरकार को पूरा सहयोग करेंगे

0
98
Decision taken in the meeting of Congress officials, will fully cooperate with the government
गांव कादमा में कांग्रेस पदाधिकारियों से मिलते पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता सोमवीर सिंह।
  • पाक को सबक सिखने का सही समय

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पाक की बार बार की कार्यरतापूर्ण हरकतों से देश की जनता अब पूरी तरह तंग आ चुकी है तथा अब आंतकवादियों को पैदा करने वाले पाकिस्तान को इंडियन आर्मी कड़ा सबक सिखा रही है जिससे सारे राष्ट्र की जनता एकजुटता से सैनिकों के साथ खड़ी है। भारतीय सेना को विरोधी मुल्क को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि भविष्य में वह हमारे राष्ट्र की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख पाए। प्रदेश सरकार को बाढड़ा क्षेत्र के किसानों की सभी लंबित मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की।

यह बात पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता सोमवीर सिंह ने गांव कादमा में कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों ने पिछले डेढ माह से खरीफ सीजन की फसलों की बिजाई के लिए भूमि सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली व नहरी पानी आपूर्ति न होने, पैसे जमा करवाने के बावजूद ट्यूबवैल कनेक्षन जारी न करने, कादमा में खरीफ, रबी सीजन की फसल खरीद केन्द्र संचालन न करने सहित अनेक मांगे पूरी न करने पर रोष जताया तथा प्रदेश सरकार से क्षेत्रवाद अपनाने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने कहा कि चुनी हुई सरकारें सबकी सांझी होती हैं और चुने हुए जनप्रतिनिधियाहों आमजन को मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानेे के लिए पर्याप्त मात्रा में बजट मुहैया करवाना चाहिए।

पंजाब से पानी न आने से दक्षिणी हरियाणा को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है

पंजाब में बीबीएमबी चेयरमैन को बंधक बनाने में केन्द्र व प्रदेश सरकार की विफल नीतियों को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि भाजपा केवल लोकदिखावे के तौर पर ब्यानबाजी कर रही है जबकी केन्द्र में सरकार होने के बावजूद भाजपा अब तक केन्द्रिय सुरक्षाबल तैनात करने से पीछे क्यों हट रही है। पंजाब से पानी न आने से दक्षिणी हरियाणा को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। फसल सिंचाई या जोहड़ भरना तो दूर पेयजल के लिए भी संकट बन गया है लेकिन भाजपा सरकार पंजाब पर थोपकर अपनी जिम्मेवारी से पीछे हट रही है जो जनहित के क्षेत्र में न्यायसंगत नहीं है। पड़ौसी राज्य पंजाब से नहरी पानी मिलना हमारा अधिकार है लेकिन भाजपा व आप दोनों मिलकर प्रदेश के हितों से कुठाराघात कर रही हैं।

एसवाईएल में देरी से पंजाब हावि रहा

विपक्ष में रहकर एसवाईएल का पानी लाने का झूठा सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार केन्द्र में 11 वर्ष से सत्तासीन है लेकिन एक कदम भी नहीं बढा पाई और विधानसभा चुनाव में भाजतपा की बी टीम बनी आप पार्टी अब चुनाव नजदीक देखकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बार बार पंजाब पर आरोप लगा रही है लेकिन खुद की विफलता को छुपाया जा रहा है। भाजपा व आप की चुनावी सोच के कारण प्रदेश की भोलीभाली जनता को पेयजल व किसान को फसल बिजाई के समय भूमि सिंचाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा साफ कर चुके हैं कि प्रदेश के नहरी पानी के हकों में कटौती असहनीय है लेकिन सरकार जानबूझ कर कोई कदमनहीं उठा रही है क्योंकी पंजाब चुनाव तक इसे मुद्दा बनाने की फिराक में है।

भाजपा के तीसरे कार्यकाल में इस क्षेत्र के साथ हर मामले में सौतेला बर्ताव किया जा रहा है

विधायक सीएम को पत्र लिखकर पानी मांग रहे है और किसान को डीएपी यूरिया के लिए पुलिस स्टेशनों में पंजीकरण करवाना पड़ रहा है। भाजपा के तीसरे कार्यकाल में इस क्षेत्र के साथ हर मामले में सौतेला बर्ताव किया जा रहा है। पिछले लगभग साठ दिनों में केवल आठ दिन नहरी पानी आने से आमजन पेयजल संकट से जूझ रहा है। पहले ही पानी न आने से दक्षिणी हरियाणा का अधिकतर हिस्सा रेगिस्तान बनता जा रहा है और और अब पंजाब से पानी की कटौती के बाद यहां के किसानों को फसल सिंचाई तो दूर पीने के पानी के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। इस प्रदेश का तो सारा सिस्टम रामभरोसे होकर रह गया है।

प्रदेश के पिछले छह माह कटौती की जा रही थी और जब पंजाब के सीएम का ब्यान आता है तो कांग्रेस सरकार भी ब्यानाबजी करने लगी लेनिक जनता जानती है कि दो दिन पहले ही प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी पंजाब दौरे पर थे और वहां से वापस आकर ये राजनीति शुरु कर दी है। बैठक में छात्र नेता विजय मोटू, पूर्व पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन अनूप सोनी, राजेश ठेकेदार, सरपंच सुरेश धनासरी, ईश्वर सिंह ठेकेदार, भूपसिंह गोलागढ इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : दुकानों से गायब हुए सायरन, प्रशासन के आदेश पर रातोंरात दिल्ली से मंगवा रहे आधुनिक महंगे सायरन