Charkhi Dadri News : सीएम की रैली से विकास के नए युग का सूत्रपात होगा: उमेद पातुवास

0
56
CM's rally will usher in a new era of development Umesh Patuwas
कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते विधायक उमेद पातुवास।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सीएम नायब सिंह सैनी के आगमन पर 24 जुलाई को झोझू में होने वाली जनसभा को लेकर क्षेत्र की जनता में विशेष उत्साह है और क्षेत्र की लंबित समस्याओं के समाधान करवाने के लिए सभी विभागों से प्रोजेक्ट के अस्टीमेट तैयार करवाए जा रहे हैं। इस रैली से क्षेत्र के विकास के नए युग का सूत्रपात होगा।यह बात विधायक उमेद पातुवास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर गांव व हर गली गली का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। भाई भतीजावाद को नकार कर सरकार ने सरकारी नौकरियों में मेद्यावी प्रतिभाओं का चयन कर गरीब परिवारों के घरों में विकास का दीपक जलाने का काम किया है जिससे जनता मजबूती से भाजपा के साथ खड़ी है।

नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री हर विधानसभा में पहुंच रहे हैं और क्षेत्र की जनता को विकास योजनाओं का तोहफा दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के झोझू कलां में पहली बार मुख्यमंत्री के आने को लेकर लेकर क्षेत्र की जनता में विशेष उत्साह बना हुआ है। खंड मुख्यालय पर होने वाली धन्यवाद विकास रैली को लेकर वह लगातार सीएम कार्यालय से संवाद कर नई विकास योजनाओं की स्वीकृति के लिए जुटे हुए हैं और यह रैली भीड़ व विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

खेल स्टेडियम में प्रस्तावित रैली को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ता जल्द ही एक संयुक्त कार्यक्रम तय कर पूरी तैयारी करेंगे

रैली में भाग लेने के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता हर गांव के घर घर तक न्यौता देंगे तथा रिकार्ड संख्या में जनभागीदारी होगी। खेल स्टेडियम में प्रस्तावित रैली को लेकर जिला प्रशासन व भाजपा कार्यकर्ता जल्द ही एक संयुक्त कार्यक्रम तय कर पूरी तैयारी करेंगे। रैली में क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी सौगातें मिलेंगी। उनके अलावा जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास व भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, सुनील पिलानिया, सरपंच राजेश बाढड़ा, अनिल बेरला, राकेश बाढड़ा, देवराज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

दादरी खंड के सरपंचों को जिम्मेवारी सौंपी

विधायक उमेद पातुवास ने अपने आवास पर चरखी दादरी खंड क्षेत्र के पंच सरपंचों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठकों को संबोधित कर आगामी 24 जुलाई को झोझूकलां में सीएम नायब सिंह सैनी के आगमन पर होने वाली रैली के प्रचार अभियान की जिम्मेवारी सौंपी। अपने आवास पर आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी का विधानसभा क्षेत्र में आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है और यह इस क्षेत्र के विकास का द्वार खोलने का काम करेगा।

प्रदेश सरकार छतीस बिरादरी के कल्याण में जुटी है तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सीएम के दौरे से बड़ी सौगात मिलेगी। क्षेत्र की जनता ने जिस उत्साह के साथ विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया है उसका ऋण ब्याज सहित उतारने का काम करेंगे। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रत्येक गांव के पंचायत प्रतिनिधियों से ग्राम स्तर का मांगपत्र लेकर उनको अलग अलग विभागों से स्वीकृति दिलवाऐंगे। बैठक में प्रत्येक गांव के सरपंचों ने प्रत्येक गांव से सौ से 150 ग्रामीणों को रैली में ले जाने की जिम्मेवारी सौंपी तथा चार सौ वाहनों की ड्यूटी लगाई।

Charkhi Dadri News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गांव कारी रूप में लगाए 150 पौधे