Charkhi Dadri News : गुजरात और पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर मिठाई बाटकर खुशी

0
174
Celebrating the victory of Aam Aadmi Party in Gujarat and Punjab by-elections by distributing sweets
मिठाई खिलाते आप कार्यकर्ता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय परिषद सदस्य रिम्पी फौगाट ने की। उनके नेतृत्व में हरियाणा के साथ लगते पंजाब लुधियाना पश्चिम संजीव अरोड़ा व गुजरात में विशावदर विधान सभा सीट से गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी उप चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल मिठाई बाटकर प्रसन्नता का इजहार किया गया।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य रिम्पी फौगाट ने कहा कि यह अधर्म पर धर्म की जीत हुई है। झूठ पर सच्चाई की जीत हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपने विशाल जीत दर्ज कर भ्रष्टाचार खिलाफ लड़ाई लडऩे का एक मैसेज दिया। जनता ने दिखा दिया है कि वो बीजेपी के झूठे वायदों व गुमराह करने वाले बयानों की सच्चाई अब समझने लगी है। इस जीत के दूरगामी प्रभाव होंगे।

इस मौके पर नित्यानंद मोडी दलवीर झोझू, श्यामसुंदर भगवी,परमानंद सावड, मनबीर सरपंच निमड़ी, रामखेल साहू, सत्यवीर भागेश्वी, रामसिंह निमली, रविंदर कोहलवास, सज्जन, भगत राम इमलोटा, रामनिवास,प्रेम सांतोर, चंद्रपाल कन्हैटी, पहलाद, प्यारे अटेला, राजपाल, छत्र प्रधान मोडी, नरेश मोड़ी आदि मौजूद रहे।