Charkhi Dadri News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने शुरू किया विकसित कृषि संकल्प अभियान

0
170
Agriculture and Farmers Welfare Department started Developed Agriculture Resolution Campaign
विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्रामीणों को जानकारी देते कृषि विशेषज्ञ।
  • टीमें बनाकर किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए किया जा रहा है प्रेरित

(Charkhi Dadri News) रेवाड़ी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, प्राकृतिक खेती तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला रेवाड़ी में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है, जो कि 12 जून तक जारी रहेगा।

कृषि विभाग के उप निदेशक विजेंद्र अहलावत ने कहा कि कृषि संकल्प अभियान के तहत रेवाड़ी जिला के गांव खुसपुरा, बालधन खुर्द, परखोतमपुर, निखरी, मसानी, खटावली, गिंदोखर, किशनगढ़ और बालावास में विभाग की चार टीमों ने करीब 900 किसानों के साथ संवाद किया। विभागीय अधिकारियों तथा विशेषज्ञों ने किसानों को मत्स्य पालन, बागवानी, कृषि यंत्र, सूक्ष्म सिंचाई पद्घति, जैविक खाद आदि की जानकारी दी।

उप-निदेशक ने बताया कि यह अभियान 12 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान पानी-मिट्टïी की जांच, खेती से जुड़े पोर्टल, ऑनलाईन प्रसारित किए जा रहे खेती के कार्यक्रम आदि के बारे में किसानों को बताया जाएगा। विभाग का उद्देश्य है कि किसान अपने उपलब्ध संसाधनों के जरिए अधिक से अधिक फसल उत्पादन करें और अपनी आजीविका में वृद्घि करें। इस कार्य में ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

Rewari News : ग्रामीणों को समझाया पानी की गुणवत्ता का महत्व