Chandigarh News : नशे के खिलाफ जंग: आबकारी विभाग ने जीरकपुर के दो मशहूर ढाबों पर मारा छापा, करीब 20 बोतल अवैध शराब की जब्त

0
106
War against drugs Excise department raided two famous dhabas of Zirakpur, about 20 bottles of illegal liquor seized

(Chandigarh News) जीरकपुर। पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राज्य के आबकारी विभाग ने बुधवार रात जीरकपुर पटियाला रोड स्थित मशहूर लकी ढाबे पर अचानक छापा मारा। छापेमारी में ढाबे में से चंडीगढ़ में बिकने वाली अलग अलग ब्रांड की 12 बोतलें और दूसरे हिस्से से 8 बोतलें ओर जब्त की गई। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के अनुसार, दोनों ढाबे बिना लाइसेंस के शराब परोसते पाए गए। ढाबे पर अवैध शराब परोसे जाने की सूचना मिलने के बाद विभाग द्वारा पुलिस की मदद से यह छापेमारी की गई। आबकारी विभाग ने अधिकारियों और जीरकपुर पुलिस की एक टीम के साथ परिसर की गहन तलाशी ली और ढाबे के दो हिस्सों में छिपी अवैध शराब बरामद की।

जब्त शराब को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है और ढाबा मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि लकी ढाबा के दोनों हिस्से शराब परोसने के लाइसेंस के बिना चल रहे थे। आबकारी विभाग ने मामला दर्ज किया है और कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस के शराब परोसने वाले किसी भी प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जाएगी।

विभाग ने लोगों से शराब पीते समय सावधानी बरतने और लाइसेंस प्राप्त प्रतिष्ठानों से ही शराब खरीदने का आग्रह किया है। पंजाब आबकारी विभाग शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग ने लोगों से शराब की अवैध बिक्री से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। जांच अधिकारी ने बताया की आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Chandigarh News : इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन