Chandigarh News:  अधिकारीयों की सीधी नजर का यह सेंटर कर रहे इंतजार

0
57
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर शहर में कम्युनिटी सेंटर की संख्या 31 है जिनमें से कुछ कम्युनिटी सेंटर अलग-अलग कार्यों के लिए प्रयोग भी किया जा रहे हैं जैसे के दो कम्युनिटी सेंटर में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं, एक जगह पर पहलवानी अखाड़ा चल रहा है और दो-तीन कम्युनिटी सेंटर में स्वास्थ्य केंद्र भी चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ कम्युनिटी सेंटर ऐसे हैं जिनकी हालत खस्ता हुई पड़ी है और वह नगर परिषद के अधिकारियों की सीधी नजर का इंतजार कर रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार खाली पड़े कम्युनिटी सेंटर अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए बुक किए जाते हैं। अगर किसी ने किसी पारिवारिक सदस्य की मृत्यु होने के बाद उसका भोग का कार्यक्रम करना हो तो उसके लिए₹1020 फीस रखी हुई है और अगर किसी ने अपने परिवार का कोई खुशी का कार्यक्रम आयोजित करना हो तो उसके लिए ₹6080 फीस रखी हुई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में इन कम्युनिटी सेंटर्स में से कुल 91438 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है जो के नाम मात्र ही है। शहर निवासियों का कहना है कि अगर शहर के 31 कम्यूनिटी सेंटरों की मरम्मत करवाकर तथा उसमें सफेदी करवाकर उनकी हालत को ठीक कर दिया जाए तो नगर परिषद जीरकपुर को इनमें से लाखों रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हो सकता है क्योंकि गरीब तथा मधवर्ग परिवारों को मजबूरी में महंगे मैरिज पैलेस शादी के कार्यक्रम के लिए बुक करने पड़ते हैं। जिससे उनको भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। शहर के लोगों द्वारा समय-समय पर नगर कौंसिल अधिकारियों को इन कम्यूनिटी सेंटरों की मरम्मत के लिए पत्र भी लिखा जा चुके हैं जैसे की वार्ड नंबर 3 में स्थित सैनी विहार फेस 2 में बने हुए कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत के लिए करीब 15 दिन पहले वार्ड पार्षद आरती शर्मा द्वारा भी पत्र लिखा जा चुका है।
दूसरी और गांव सनौली में बने हुए कम्युनिटी सेंटर की हालत इतनी खस्ता है कि अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी उसे कम्युनिटी सेंटर में भेड़ बकरियां ही आराम करती नजर आती है और उन्हें वहां से निकला नहीं जा रहा। अगर उस कम्युनिटी सेंटर की हालत में सुधार कर दिया जाए तो गांव का एकमात्र कम्युनिटी सेंटर नगर परिषद के लिए एक बड़ी कमाई का साधन बन सकता है।