Chandigarh News: ग्राम पंचायत मीरपुर के सरपंच पद को उपचुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित किया

0
172
Chandigarh News

Chandigarh News: ग्पंचकूला, 19 नवम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि खण्ड रायपुररानी की ग्राम पंचायत मीरपुर के सरपंच पद को पिछड़ा वर्ग (क) से हटाकर अनारक्षित घोषित कर दिया गया है। आगामी पंचायत उपचुनाव के लिए सरपंच पद अनारक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि सरकार की अधिसूचना आठ अप्रैल 2021 के अनुसार हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संसोधित नियमावली के नियम 5(4) के तहत प्रदत्त शक्तियां का प्रयोग करते हुए 21 सितम्बर 2022 को खण्ड रायपुररानी के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों का सरपंच पद के लिए महिला या महिला के अतिरिक्त का आरक्षण निश्चित किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत मीरपुर का सरपंच पद महिला के अतिरिक्त के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद 29 सितम्बर 2022 को ड्रा ऑफ लॉट द्वारा ग्राम पंचायत मीरपुर पिछड़ा वर्ग (क) महिला के अतिरिक्त सरपंच पद के लिए आरक्षित किया गया था।