Chandigarh News: कुर्सी कर रही है एन.एच.ए.आई के अधिकारियों का इंतजार, हफ्ता पहले बनी सड़क टूटी इसको तो ठीक करवा दो सरकार

0
355
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर शहर में चारों तरफ सड़के टूटी पड़ी है जो सदके बन रही है वह कुछ ही समय बाद टूट भी रही है कुछ सड़के नगर कौंसिल द्वारा बनाई जा रही हैं और कुछ ऐसी सड़के हैं जो एन.एच.ए.आई द्वारा बनाई जा रही है। जीरकपुर चंडीगढ़ रोड पर एक साइड पर बनी सर्विस रोड जो के एक हफ्ता पहले एन.एच.ए.आई द्वारा बनाई गई थी वह एक हफ्ते के भीतर ही टूट गई है और उसमें गहरे गड्ढे पड़ गए हैं और उन गड्ढों में भरा हुआ पानी हादसों को निमंत्रण दे रहा है आसपास के लोगों द्वारा उसे गड्ढे के पास लोगों को जोक्स करने के लिए एक कुर्सी रखी गई है आसपास के लोगों का कहना है कि यह कुर्सी उन एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के लिए रखी है जिन्होंने भ्रष्टाचार करते हुए यह सड़क बनाई है जो के मात्र एक हफ्ता भी नहीं चली। जिक्र योग्य है कि इस सड़क पर बड़े-बड़े होटल तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम है जो के अपने कारोबार से सरकार को लाखों रुपया टैक्स भी अदा करते हैं लेकिन सरकार उन्हें सुविधा देने में नाकाम साबित हो रही है।