Chandigarh News: भागवत कथा का लक्ष्य भगवान की याद दिलाना साक्षी गोपाल दास

0
69
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में कथा व्यास  साक्षी गोपाल दास , अध्यक्ष इस्कॉन धर्म क्षेत्र, कुरुक्षेत्र में खचाखच भरे भक्तों को बताया कि भगवान की भक्ति शुद्ध भक्तों के माध्यम से ही प्राप्त होती है। भगवान का शुद्ध भक्त जब किसी जीव के निकट आता है, तो उसकी वाणी से शुद्ध भक्त के संग से ही भक्ति महारानी की कृपा हो जाती है।

उन्होंने आगे बताया कि भगवान अपने शुद्ध भक्त को उस जीव के पास भेजते हैं जिस पर भगवान कृपा करना चाहते हैं। तथा जब भगवान किसी पर कृपा करना चाहते हैं, तो वह अपने भक्त को उस जीव से दूर कर देते हैं।
साक्षी गोपाल जी ने श्रीमद्भागवत कथा करने के लक्ष्य के बारे में बताया कि जो जीव भगवान को भूलकर जीवन काट रहे हैं, उनको भगवान की याद दिलाना प्रवक्ता का लक्ष्य है।
*श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन के बारे में:*
*आरंभ:* 15 मई को सुबह 6:30 बजे मनमोहन शर्मा के फ्लैट 205 जीएच 8ए, सेक्टर 20 पंचकुला से आरंभ होगी।*प्रसाद की व्यवस्था:* कथा के बाद प्रसाद की व्यवस्था है।
*कृष्ण जन्मोत्सव:* 16 मई को कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर हरश उल्लास के साथ मनाया जाएगा।