Chandigarh News : समाजसेवी बलदेव राज खुराना ने सफाई कर्मचारियों के साथ नाश्ता कर मनाया जन्मदिन

0
300
Social worker Baldev Raj Khurana celebrated his birthday by having breakfast with sanitation workers

(Chandigarh News) चण्डीगढ़। भारत विकास परिषद के प्रान्त के सह संस्कार प्रमुख एवं तेरा ही तेरा मिशन, चण्डीगढ़ के सेवादार बलदेव राज खुराना ने अपना जन्मदिन से 45 में स्थित अपने निवास पर इसी सेक्टर में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ मनाया।

इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों व उनके सुपरवाइजर इंदरजीत के साथ बलदेव राज खुराना चाय-नाश्ता किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को एक-एक वस्त्र ओर मिठाई भी भेंट की। इस अवसर पर तेरा ही तेरा मिशन के संचालक डॉक्टर हरजीत सिंह सभरवाल के साथ-साथ समाजसेवी सरदार परमपाल सिंह व भूपिंदर कुमार भी मौजूद रहे।

Chandigarh News : श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर जगह जगह धार्मिक आयोजन