Chandigarh News : श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर जगह जगह धार्मिक आयोजन

0
325
Religious events held everywhere on the martyrdom day of Shri Guru Arjan Dev Ji
ठंडे मीठे जल व छोले का लंगर
  • ठंडे मीठे जल व छोले का लंगर

(Chandigarh News) डेराबस्सी। शहीदों के सरताज पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर डेराबस्सी समेतआसपास के क्षेत्रों के गुरुद्वारों में शहीदी कार्यक्रम हुए तथा ठंडे मीठे जल की छबीलें लगाई गईं। गुरुद्वारा देहाती सिंह सभा बस स्टैंड डेरा बस्सी, गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव जी अनाज मंडी, गुरुद्वारा सिंह सभा ईस्सापुर सहित विभिन्न स्थानों पर ठंडे मीठे जल की छबीलें लगाकर श्री गुरु अर्जन देव जी को याद किया गया। गुरुद्वारा देहाती सिंह सभा डेराबस्सी में 28 मई को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ हुए तथा 30 मई को भोग डाले गए।

इसके पश्चात गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई मंगा सिंह व तबला वाचक भाई साहिब सिंह ने दिव्य बाणी का पाठ किया तथा संगत को श्री गुरु अर्जन देव जी की बेमिसाल शहादत व उनकी जीवनी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी ने सत्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। वे जुल्म के आगे नहीं झुके। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देकर अपनी शहादत दी। हम सभी को उनकी दी गई शिक्षाओं पर चलना चाहिए। भोग के पश्चात सभी गुरुद्वारों में ठंडे मीठे जल व छोले के लंगर का आयोजन किया गया।