Chandigarh News: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल आएगा:2.30 बजे से वेबसाइट और स्कूल जाकर देख सकेंगे

0
139
Chandigarh News

Chandigarh News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल यानी 16 मई को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पीएसईबी ने पूरी कर ली हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर या स्कूल जाकर दाेपहर 2.30 बजे से रिजल्ट देख सकेंगे। यह जानकारी पीएसईबी ने दी है। रिजल्ट का अलग से गजट तैयार नहीं किया गया है।

3 लाख स्टू्डेंट्स परीक्षा में हुए अपीयर

पीएसईबी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा में करीब तीन लाख के करीब स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि हमारी कोशिश यही है कि तय समय में रिजल्ट घोषित करें, ताकि स्टूडेंट्स को आगे दाखिला आदि लेने में किसी तरह की दिक्कत न उठानी पड़े। बोर्ड की तरफ से जो वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा, वह विद्यार्थियों की तुरंत जानकारी के लिए है। अगर इसमें किसी तरह की कोई कोताही होती है, तो बोर्ड जिम्मेदार होगा।

पहले अप्लाई करने वालों को हॉर्ड कॉपी मिलेगी

बोर्ड के मुताबिक, विद्यार्थियों की तरफ से केवल उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट की कॉपी दी जाएगी, जिन्होंने पहले आवेदन किया होगा। अन्य लोगों को डीजी लॉकर से ही अपने सर्टिफिकेट हासिल करने होंगे। वहीं, री चेकिंग का शेड्यूल आदि रिजल्ट घोषित करने के बाद किया जाएगा। याद रहे कि बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुका है। यह करीब 91 फीसदी रहा है। लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का रिजल्ट शानदार रहा है।