Chandigarh News: दो अन्य साथियों को पकड़ने के लिए दोनों पर पुलिस ने लिया रिमांड पर

0
134
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ सैक्टर 13 के मॉडर्न कांप्लेक्स के सरकारी स्कूल बाहर शनिवार रात को 9 बजे दो मोटर साइकिल सवार एक पैदल जा रहे युवक के हाथ से आई-फोन छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में मनीमाजरा थाना पुलिस ने तरखाना मोहल्ले के रहने प्रिंस की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी विजय सिंह ने तुरंत थाना प्रभारी राम दायल के नेतृत्व में एक टीम झपटामारों को पकड़ने लिए लगा थी। इस टीम ने रविवार दोपहर बाद दो झपटामारों को पकड़ लिया। दानों की पहचान बापू धाम के रहने वाले आकाश और शाहरूख मोहम्मद के रूप में हुई थी।

इनके पास से पुलिस छीना हुआ आई-फोन और वारदात में इस्तेमाल किया मोटर साइकिल भी बरामद किया। पुलिस ने जब मोटर साइकिल की जांच की तो वह भी चोरी का निकला। जोकि इन लोगों ने सेक्टर-26 थाना पुलिस एरिया से चोरी किया था।

पुलिस ने पता लगाया कि यह मोटर साइकिल इन्होंने और इनके दो और साथियों ने इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी किया था। जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश करके एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया है । अब पुलिस इनके दूसरे दोनों साथियों को पकड़ने की कवायद में लगी है। पुलिस का कहना है इन से अन्य वारदातों का खुलासा होने की पूरी संभावना है।