Chandigarh News: ईद के अवसर पर स्लम एरिया के बच्चों को किताबें और खाने का सामान बांटकर मनाई ईद की खुशी

0
228
Chandigarh News
Chandigarh News: समाज सेवी नूर ने अपनी टीम के साथ ईद के पावन अफसर पर सलम एरिया के बच्चों को किताबें और खाने का सामान बांटकर बच्चों के साथ ईद की खुशी मनाई। इस अवसर पर मौजूद दिक्षित सिंगला ने बताया कि नूर अपनी टीम के साथ बहुत टाइम से समाज सेवा कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी। नूर ने बताया कि में अपनी पूरी टीम को साथ लेकर चलती हु और मैं भरोसा ‌ दिलाती हूं कि आगे भी मैं इस तरह ही समाज सेवा करती रहूंगी। इस मौके पर समाज सेवी दिक्षित सिंगला, सोनिया , बिमला,दविंदर , रेखा , परम, प्रीति और सावी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर गरीब बच्चों को शिक्षा संबंधी किताबें कॉपियां और पेंसिलें प्रदान करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि स्लाम के बच्चे भी पढ़ लिख कर आगे बढ़े।