Chandigarh News: नगर निगम की पहल पर गोविन्द पुरा सामुदायिक केंद्र मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया

0
240
Chandigarh News

Chandigarh News:  चंडीगढ़ प्रशासन नगर निगम की पहल पर गोविन्द पुरा सामुदायिक केंद्र मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ की प्रथम नागरिक एवं  हरप्रीत कौर बबला  ने किया उनके साथ नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार और संयुक्त आयुक्त सुमित सिहाग जी भी उपस्थित रहे इस रक्तदान शिविर का आयोजन सिंदूर ऑपरेशन में घायल फौजी भाइयों के लिए रक्त एकत्रित करना  था इस मौके पर वार्ड नंबर  6 की काउंसलर एवं  पूर्व मेयर  सरबजीत कौर  ने बताया किया रक्तदान शिविर फौजी भाइयों के लिए जिन्होंने सिंदूर ऑपरेशन में अपनी जान की बाजी लगाते हुए देश का मान बढ़ाया अब हमारा फर्ज बनता है कि हम भी उनके लिए रक्तदान करके उनके जीवन की रक्षा करें इस मौके पर  पुर्व डिप्टी मेयर जगतार जगा जी ने बताया कि करीब 60 लोग रक्तदान के लिए आए पर इनमें से  45 लोग  ही  रक्तदान  के लिए फिट पाए गए इस मोके पर  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा जी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र  सिंह सैनी जी  जिला महामंत्री  राजेश सिंगला जी जिला केशियर प्रवीण मित्तल जी  जिला मिडिया प्रभारी रामेश्वर गिरी  अंकित अरोड़ा जी राजेश चहल अंतरजोत सिंह जी मण्डल नंबर 5 के मंडल अध्यक्ष खुशपाल जी  मण्डल नंबर 6 के अध्यक्ष राजीव ढींगरा जी और भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे