Chandigarh News: सीडीओई में नया शैक्षणिक सत्र शुरू, पहले ही दिन भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन

0
55
Chandigarh New
Chandigarh News: पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले शुरू कर दिए हैं। पहले ही दिन वीरवार को यूनिवर्सिटी पोर्टल पर 29 कार्यक्रमों के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने रजिस्ट्रेशन और आवेदन किए। इनमें यूजी, पीजी, एडवांस डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। सीडीओई का उद्देश्य लचीली और किफायती उच्च शिक्षा के ज़रिए विविध पृष्ठभूमियों के छात्रों को शिक्षा के अवसर देना है, जिससे वे पेशेवर जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रख सकें।
ऐसे करें आवेदन:
छात्र सीडीओई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी-डीईबी की यूनिक आईडी बनाना अनिवार्य है, साथ ही एबीसी आईडी यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी) भी जरूरी है, जो आधार नंबर, फोन नंबर और ईमेल से बनाई जाती है। चुने गए पीजी कोर्स के लिए एडमिशन नवीनतम लॉन्च किए गए समर्थ-पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा नियमों के अनुसार  स्कॉलरशिप और फीस में रियायतें भी दी जाएंगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:
अंतिम तिथि: अधिकतर कोर्सेज के लिए 20 अगस्त, तक आवेदन किए जा सकते हैं।
बी.ए और बी.कॉम (सेमेस्टर-1) के लिए एडमिशन 1 अगस्त, से शुरू होगा।
बी.एड सेमेस्टर-1 के लिए आवेदन 14 जुलाई, से पर उपलब्ध हैं।
एमबीए सेमेस्टर-1 के लिए प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई,
एंट्रेंस टेस्ट की तिथि: 27 जुलाई,
सीडीओई की वेबसाइट से ले जानकारी:
अधिक जानकारी के लिए छात्र सीडीओई की वेबसाइट पर जाकर पात्रता, कोर्स डिटेल्स और आवेदन की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर: 0172-2534308, 0172-2534302 ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। सीडीओई का यह कदम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे कामकाजी और दूरदराज़ क्षेत्रों के छात्र भी अपने करियर को आगे बढ़ा सकें।