Chandigarh News: नरेंद्र चौधरी को किया चंडीगढ़ कॉंग्रेस का  प्रेस सचिव नियुक्त

0
221
Chandigarh News
Chandigarh News, चंडीगढ़ : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की (एडवोकेट) ने नरेंद्र चौधरी प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी को पार्टी लाइन पर चलते हुए पार्टी की नीतियों के अंतर्गत प्रेस स्टेटमेंट जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। लकी ने कहा कि कोई भी प्रेस स्टेटमेंट जारी करने से पहले प्रदेश से विचार विमर्श करेंगे।
लक्की ने कहा की नरेंद्र चौधरी से यह भी उम्मीद की जाती है कि वह कांग्रेस पार्टी के संगठन को चंडीगढ़ शहर एवं गांव व कालोनियों में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे और अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी कमेटी की नीतियों का अनुसरण करेंगे।
नरेंद्र चौधरी ने कहा कि मनीष तिवारी चंडीगढ़ सांसद व हरमोहिंदर सिंह लक्की प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस की तरह से प्रेस मीडिया की जिम्मेदारी देने पर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है में बड़ी मेहनत लगन से काम करूंगा।