- सरकारी प्राइमरी स्कूल लोहगढ़ में विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर करने की घोषणा
- पंजाब शिक्षा क्रांति राज्य में स्कूलों की सूरत बदलने में ऐतिहासिक साबित हो रही है
(Chandigarh News) जीरकपुर। डेराबस्सी के विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जीरकपुर के अंतर्गत आने वाले चार स्कूलों में 73.58 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन कर विद्यार्थियों को समर्पित किया। इसके साथ ही विधायक रंधावा ने सरकारी प्राइमरी स्कूल लोहगढ़ में विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर करने की घोषणा की। शिक्षा समन्वयक गुरप्रीत सिंह विर्क ने आज विधायक रंधावा द्वारा विद्यार्थियों को समर्पित किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। गांव छत्त के सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल में 11 लाख 35 हजार रुपए की लागत से आधुनिक क्लासरूम व अन्य कार्य, गांव शताबगढ़ के सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल में 20 लाख 71 हजार रुपए की लागत से चारदीवारी खेल मैदान के लिए नया ट्रैक बनाया गया।
गांव लोहगढ़ के पीएम श्री सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 26 लाख 52 हजार रुपए,सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 15 लाख की लागत से निर्मित चार आधुनिक कक्षा-कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला एवं अन्य विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए गए। विधायक रंधावा ने कहा कि जब वह स्कूलों का दौरा करते हैं और नए कमरे, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर और साइंस लैब, स्वच्छ पेयजल सुविधाएं, खेल के मैदान आदि देखते हैं, तो पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार का सबसे बड़ा आभार वहां पढ़ने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखना होता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का एकमात्र लक्ष्य पंजाब के सरकारी स्कूलों की सूरत को निजी स्कूलों से बेहतर बनाना और सरकारी शिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है। इस अवसर पर इन स्कूलों के अध्यापकों के अलावा क्षेत्र के पंच, सरपंच और मोहतबर तथा आम आदमी पार्टी की पूरी टीम मौजूद थी।
Rewari News : केएलपी कॉलेज के पूर्व छात्र का यूपीएससी में चयन पर किया सम्मान