Chandigarh News: मानव मंगल स्मार्ट वर्ल्ड स्कूल का दसवीं कक्षा का नतीजा रहा शानदार

0
633
Chandigarh News

Chandigarh News: सीबीएसई बोर्ड के आज घोषित हुए नतीजे में मानव मंगल स्मार्ट वर्ल्ड स्कूल जीरकपुर का नतीजा 100% रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर संदीप सरदाना ने बताया कि हमारे स्कूल के कुल 149 बच्चों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनका नतीजा 100% रहा है जिनमें से 30 बच्चों के अंक 95% से अधिक आए हैं। हमारे स्कूल में पहला स्थान इशिका ने 99% अंक लेकर हासिल किया है।

इसके बाद तीन विद्यार्थी जिनमें मंशा, अनन्या बंसल तथा धैर्य राठी ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करके मानव मंगल स्कूल जीरकपुर तथा अपने मां-बाप का नाम रोशन किया। डायरेक्टर संदीप सरदाना ने कहा कि हमारे स्कूल का इतना बढ़िया नतीजा आने का श्रेय हमारे स्कूल की प्रिंसिपल मैडम अनिला किंडर तथा हमारे मेहनती स्टाफ को जाता है।