Chandigarh news: लिवासा हॉस्पिटल्स ने अनुराग यादव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया

0
49
Chandigarh news

Chandigarh news: (आज समाज): पंजाब की अग्रणी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चेन लिवासा हॉस्पिटल्स (पूर्व में आईवी हॉस्पिटल्स), जिसे इंडिया रिसर्जेंस फंड (इंडियाआरएफ) का सहयोग प्राप्त है, ने आज अनुराग यादव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।अनुराग यादव अपने साथ तीन दशकों से अधिक का पेशेवर अनुभव लेकर आए हैं, जिसमें दो दशकों से भी अधिक समय उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल नेटवर्क्स में वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाओं में निभाया है।

लिवासा हॉस्पिटल्स से जुड़ने से पहले, वे ग्लेनईगल्स हेल्थकेयर इंडिया के सीईओ रह चुके हैं और मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज, फोर्टिस हेल्थकेयर और साक्रा वर्ल्ड हॉस्पिटल में भी महत्वपूर्ण कार्यकारी पदों पर रहे हैं।अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए लिवासा हॉस्पिटल्स के सीईओ अनुराग यादव ने कहा:  “मैं इस नई यात्रा को लेकर उत्साहित हूं और प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर मरीजों के बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने, हमारी पहुंच को बढ़ाने और लिवासा को हेल्थकेयर उत्कृष्टता का मानक बनाने की दिशा में काम करूंगा। हमारा फोकस सामुदायिक स्वास्थ्य और सभी हितधारकों के लिए टिकाऊ मूल्य निर्माण पर रहेगा।”