Chandigarh News : लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल ने वंचित वर्ग के 30 बच्चों को स्कॉलरशिप एवं फीस के लिए सवा दो लाख रुपए प्रदान किए

0
291
Lions Club, Chandigarh Central provided Rs. 2.25 lakh for scholarship and fees to 30 underprivileged children

(Chandigarh News) चण्डीगढ़। लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल की अगुवाई में मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 के परिसर में प्रोजेक्ट उड़ान के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के 30 वंचित वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप एवं फीस के 2,25,000 रुपए के चेक वितरित किए गए।

पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (पीडीजी) ललित बहल ने बताया कि विगत लगभग 10 वर्षो में लॉयंस क्लब, चण्डीगढ़ सेंट्रल द्वारा लगभग कमजोर वर्ग के 350 स्कूली बच्चों को स्कॉलरशिप एवं फीस भुगतान की सहायता उपलब्ध कराइ जा चुकी है। चालू वर्ष में अभी तक 6 लाख की राशि इन बच्चों मैं बांटी जा चुकी है।

Chandigarh News : शांति और न्याय को बनाए रखने के भारत के प्रयासों में दक्षिण अफ्रीका के अटूट समर्थन पर आभार व्यक्त किया : डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी