Chandigarh News: पंजाब में विपक्ष की आवाज़ दबा कर, अघोषित इमरजेंसी लगा रहे केजरीवाल-मान : चुग

0
105
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब में भगवंत मान सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए एक अघोषित इमरजेंसी थोपी जा रही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल और अन्य वरिष्ठ अकाली नेताओं को आज मोहाली में हिरासत में लिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर पंजाब में दमनकारी कानूनों का इस्तेमाल हो रहा है और विपक्ष को धरना देने और शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराने जैसे लोकतांत्रिक अधिकारों से भी वंचित किया जा रहा है।
चुग ने कहा कि राज्य में अब शांतिपूर्ण प्रदर्शन तक की अनुमति नहीं दी जा रही, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल-प्रेरित पंजाब सरकार कितनी दमनकारी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने पहले पंजाब विधानसभा में खुलेआम विपक्ष को धमकियां दी थीं और अब वे लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे नेताओं को भी हिरासत में लेने लगे हैं, जो लोकतंत्र के लिए एक खतरनाक संकेत है।
चुग ने यह भी कहा की पूर्व में भी आप नेताओं ने विधानसभा में विपक्षी नेताओं, विशेषकर बिक्रम मजीठिया को “देख लेंगे” जैसी धमकियां दी थी, जो आम आदमी पार्टी में व्याप्त अलोकतांत्रिक और तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है।
चुग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब तानाशाही इंदिरा गांधी की ही एक नई प्रति बन गए हैं, जिन्होंने पंजाब को एक ऐसी जेल में तब्दील कर दिया है जहां नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में सक्रिय माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय भगवंत मान सरकार विपक्ष पर निशाना साध रही है ताकि वह अपनी हर मोर्चे पर विफलता से जनता का ध्यान भटका सके।