Chandigarh News: संयुक्त निदेशक ने सभी को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने का दिया संदेश

0
165
Chandigarh News

Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में आज 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में पंचकूला में  जिला स्तरीय योग सेशन का आयोजन किया गया ।

महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती पूनम रमन योग सेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं,  मुख्य अतिथि की उपस्थिति में इस सेशन में  जिला कार्यक्रम अधिकारी पंचकूला, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा कई लाभार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

योग सेशन के दौरान योगा इंस्ट्रक्टर द्वारा योग का सभी को महत्व समझाया गया तथा साथ ही कई योगासन जैसे वज्रासन, ताड़ासन आदि सिखाए गए, योगा इंस्ट्रक्टर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया,, तथा सभी को अपनी दिनचर्या में योगासनों को शामिल करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योगासन करने से मनुष्य का मन प्रसन्न होता है और शरीर भी स्वस्थ रहता हैं इसलिए प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए जरूर निकाले।