Chandigarh News : इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

0
195
Inner Wheel Club Chandigarh City Beautiful organized a free mega health checkup camp

(Chandigarh News) मोहाली। इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा मोहाली के फेज-1 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 150 से अधिक लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया।
इस अवसर पर आंखों की जांच, दंत चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, एक्यूप्रेशर, अल्ट्रासाउंड, डायग्नोस्टिक टेस्ट, क्लीनिकल लैब टेस्ट और ईसीजी जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। ये सेवाएं ट्राइसिटी के प्रतिष्ठित अस्पतालों और क्लीनिकों के अनुभवी डॉक्टरों और तकनीशियनों की टीम द्वारा दी गईं।

क्लब की प्रेसिडेंट सरबानी दत्ता ने कहा कि इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल सदैव समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह हेल्थ कैम्प हमारे उसी संकल्प का हिस्सा है, जिससे हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें और उन्हें आवश्यक सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवा सकें।स्वास्थ्य शिविर के उपरांत सभी आगंतुकों के लिए भव्य लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस आयोजन में क्लब की पदाधिकारीगण भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं जिनमें प्रमुख रूप से — क्लब की प्रेसिडेंट सर्बानी दत्ता; वाईस प्रेसिडेंट वीरेन्दर कौर; सेक्रेटरी कुलविंदर कौर; ट्रेजरार मोनिका गुप्ता; आईएसओ सुमन गुप्ता; तथा सब कमेटी मेम्बर सतिंदर कौर उपस्थित रहीं।

Maahi Mereya Song : मोहब्बत की मधुर धुन: अभिजीत श्रीवास्तव और वरुण जैन का नया गीत “माही मेरेया” हुआ रिलीज