Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 42 में होलिका दहन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन

0
245
Chandigarh News
Chandigarh News: चण्डीगढ़ आपसी प्रेम और सौहार्दता के मिलन के प्रतीक का पवित्र त्योहार होली मिलन और होलिका दहन समारोह को -सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 42 में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।महिला मंडल की प्रधान नीलम शर्मा ने सभी के माथे पर रंग का तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुवात की।
इस पर्व पर सभी को होली की हा्दिक शुभकामनाएँ देने के लिए सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, आशा रामपाल , माला , मंजू गोयल ,सीमा ,सुरेश बेमिले,सुनीता सिंगला, पंडित सुरेश कुमार ,राज कुमार शर्मा,विनोद कौशल आदि लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी।
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि ऐसे  पर्व से देश की एकता एवं भाईचारा को  बल मिलता है। होली का त्यौहार आपका जीवन खुशियों और समृद्धि के खूबसूरत रंगों से रंगा रहे।
होलिका दहन आपके जीवन को खुशी और हंसी से भर दें, आपको मौज-मस्ती और खुशियों से भरे दिन की शुभकामनाएं। आपके जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन में जलकर राख हो जाए और आपके जीवन में खुशिया ही खुशियां हो, होलिका दहन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी