Chandigarh News: दुकान के ताले तोड़कर ढाई लाख रुपये का सामान व नकदी की चोरी 

0
334
Chandigarh News
Chandigarh News| जीरकपुर: ढकोली में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ली।  मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।  मामले की जानकारी देते हुए कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर गए थे। सुबह आकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे और दुकान में सामान बिखरा पड़ा था।  उन्होंने बताया कि दुकान से 5 हजार रुपये की नकदी गायब थी, जबकि 6 एलईडी, 3 हैवी म्यूजिक सिस्टम, कॉस्मेटिक सामान और एक महंगी स्मार्ट घड़ी गायब थी। दुकानदार ने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसे उन्होंने पुलिस को दे दिया है।  उन्होंने बताया कि चोरों ने इस घटना को रात दो बजे से सुबह चार बजे के बीच अंजाम दिया है।  मामले को लेकर संपर्क करने पर जांच अधिकारी अमित ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।