Chandigarh News: फर्नीचर मार्केट बलटाना में एक बड़ा ट्राला आने से लगा जाम 

0
218
Chandigarh News:
Chandigarh News: जीरकपुर की फर्नीचर मार्केट अक्सर ही सुर्खियों में रहती है इस क्षेत्र में कोई ना कोई घटना होती ही रहती है। ऐसी ही एक घटना आज दोपहर 1:30 बजे यहां पर हुई जब एक बहुत बड़ा ट्राला जिसके ऊपर कंटेनर लगा हुआ था फर्नीचर मार्केट में आ गया चालक द्वारा उसे ट्राले को एक गली में ले जाने की कोशिश की तो ट्राला वहां पर फंस गया जिसके चलते यहां पर जाम लग गया। फर्नीचर मार्केट में इस ट्राले की वजह से लोग करीब 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे इस दौरान लोगों ने ही कोशिश करके रास्ता बनाते हुए उसे ट्राले को बाहर निकलवाया और ट्राले के जाने के बाद चैन की सांस ली और वहां से निकल गए। इस मौके ट्रैफिक में फंसे हुए लोगों ने कहा कि यह भीड़भाड़ वाली मार्केट में इतनी बड़े ट्रॉले का आना-जाना बंद किया जाना चाहिए। इन्हें रोकने के लिए मार्केट के दोनों तरफ ओवरहेड बैरिकेड लगा देने चाहिए ताकि कोई बड़ी गाड़ी यहां पर ना आए और छोटी गाड़ियों का ही आना जाना यहां से होना चाहिए।