Chandigarh News: पंजाब इन्फोटेक के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएमएस संधू ने जोला कला गांव का किया दौरा

0
107
Chandigarh News
Chandigarh News: पंजाब इन्फोटेक के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएमएस संधू ने जोला कला गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्होंने पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग नीति को किसानों समेत जनहित विरोधी बताते हुए कहा कि यह नीति लोगों की ज़मीन जबरन छीनने की कोशिश है।
एसएमएस संधू ने कहा, “मैं खुद एक किसान का बेटा हूँ और आज भी खेती करता हूँ। किसान के लिए ज़मीन उसकी जान से भी प्यारी होती है। पंजाब सरकार लैंड पूलिंग के नाम पर किसानों को ठग रही है। नीति में कोई स्पष्टता नहीं है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, यहाँ बड़े पैमाने पर शहरीकरण की कोई ज़रूरत नहीं है। विकास के लिए किसानों की ज़मीन छीनना न्याय नहीं है और भाजपा इसके खिलाफ आवाज़ उठाएगी। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सतीश कुमार टोनी, लाभ सिंह जोला, ओमवीर लालड़ू, दीप चंद बरटाना, रिंकू मलिकपुर, नसीब सिंह फौजी और पंडित जी जैसे कई ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।