Chandigarh News : अकादमी ऑफ नेश्नल लिट्रेचर एंड कल्चर शाखा यूएसए के अध्यक्ष डा. सुदर्शन चौहान को किया गया सम्मानित

0
84
Dr. Sudarshan Chauhan, President of Academy of National Literature and Culture branch USA, was honored

(Chandigarh News) चण्डीगढ़। अकादमी ऑफ नेश्नल लिट्रेचर एंड कल्चर शाखा नाईजीरीया की तरफ से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय मूल के नाईजीरियन नागरिक डा. कुलदीप सिंह ने की। यह बैठक अंतरराष्ट्रीय शांति, सदभावना के भाव को मनाने की संदर्भ रखती है।

भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक डा. सुदर्शन चौहान जोकि अकादमी की अमरीकी शाखा के अध्यक्ष है, को नाइजीरियन शाखा की तरफ से मानवीय भौतिक कल्याण के अच्छे कार्यों के लिए अवार्ड आफ आनर्ज से सम्मानित किया गया। इस समारोह समारोह में अकादमी के सचिव करनैल सिंह सबदलपुरी, सीनीयर उपाध्यक्ष डा. पन्ना लाल मुस्तफाबादी, कानानस सचिव नरेन्द्र निंदी, जगतार सिंह, नामवर गायक गुरमुख पप्पी, डा. तारणजीत सिंह, कवि कर्ण प्रताप सिंह तथा अश्वनी कुमार ने डा. सुदर्शन चौहान का अभिनंदन किया।

मुख्य आफिस के सचिव करनैल सिंह सबदलपुरी ने डा. सुदर्शन चौहान तथा डा. कुलदीप सिंह के व्यक्तित्व पर भरपूर रौशनी डालते हुए उनके कल्याणकारी तथा सभ्याचारिक कार्यों की भी विवेचना की। बैठक में दोनों देशों की आम जनता के जीवन, प्यार, दोस्ताना व्यवहार तथा सभ्याचार प्रति भाव व्यक्त किये गये। हर्बल जड़ी बूटी आदि के साथ किये जा रहे ईलाज के बारे में भी चर्चा की गई। कर्ण प्रताप सिंह चौबे ने भावमय कविता सुनाई।

Chandigarh News : जीतो यूथ विंग की ओर से सभी युवाओं को संदेश,खुद को रखें नशे से दूर, रचनात्मक कामों में ध्यान लगायें