Chandigarh News : केदारनाथ में लगाए जाने वाले भंडारे के लिए राशन सामग्री दान स्वरूप भेंट की

0
172
Donated ration material for the food distribution to be held in Kedarnath

(Chandigarh News) चण्डीगढ़। ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल द्वारा केदारनाथ में लगाए जाने वाले भंडारे में मोटर मार्केट एसोसिएशन, बुड़ैल द्वारा ₹ 1,01,000 मूल्य की राशन सामग्री दान स्वरूप भेंट की गई। सेवा दल के कैशियर हनी गुलाटी ने बताया कि भंडारा के लिए 1 जून को 5 ट्रक सेक्टर 45 से शाम 5 बजे रवाना किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर सेवा दल के सदस्य नरेश गर्ग, गौरव श्रीवास्तव, अभिषेक पंवर्, अभिषेक श्रीवास्तव, नवीन केदारी, रिंकू जैन, पुनीत गोयल, मोनू गर्ग, श्रीवास्तव, सोनू गर्ग, मनोहर लाल एवं मोहित आदि उपस्थित रहे।

Chandigarh News : बिजली के कटों से परेशान शालीमार एनक्लेव के निवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया ज्ञापन