Chandigarh news: डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने आर्थिक तौर पर वंचित महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड किए वितरित

0
102
Chandigarh news

Chandigarh news: शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता और चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से सेक्टर 26 स्थित बापूधाम कॉलोनी के गुरुद्वारे में आयोजित ‘मेंस्ट्रुअल हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम’ में डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित बापूधाम कॉलोनी की 150 आर्थिक तौर पर वंचित महिलाओं और लड़कियों को सैनिटरी पैड वितरित किए।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (सीएसएसीएस) की असिसटेंट डॉयरेक्टर (एसआई) डॉ. पूनम बख्शी, डॉ. नितिका चंदेल, जीएमएसएच, सेक्टर 16, चंडीगढ़ के रोगी कल्याण समिति के सदस्य कृष्ण प्रधान और युवसत्ता के टीआई प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट मैनेजर सुनीता घिरा शामिल थे।

युवसत्ता की ओर से चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से बापूधाम कॉलोनी, शास्त्री नगर, मनीमाजरा और दरिया गांव में एचआईवी/एड्स अवेयरनेस टारगेटेड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसमें 650 से अधिक महिलाओं को लक्षित किया जा रहा है और उनके बीच स्वस्थ जीवन शैली की भावना को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के एक भाग के रूप में डॉ. पूनम बख्शी ने मासिक धर्म स्वच्छता और समग्र प्रजनन स्वास्थ्य के बीच संबंध पर प्रकाश डाला और डॉ. निकेता चंदेल ने मासिक धर्म स्वच्छता, मेंस्ट्रुअल वेस्ट के वैज्ञानिक निपटान, पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों के साथ तालमेल बिठाने और स्थिरता को बढ़ावा देने के बारे में निर्देश साझा किए।

प्रयासों की सराहना करते हुए तरुणा मेहता ने गुलाबी गैंग की अध्यक्ष चरनो देवी को भी सम्मानित किया। गुलाबी गैंग महिलाओं द्वारा संचालित समुदाय आधारित संगठन है जो हाशिए पर रहने वाली लड़कियों और महिलाओं के मानवाधिकारों और सम्मान को सुनिश्चित करता है।