Chandigarh News: उपायुक्त ने लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

0
46
Chandigarh News
Chandigarh News

Chandigarh News: आयुक्त एव सचिव मछली पालन अमनीत पी कुमार ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए और कोई भी शिकायत लंबित न रहे। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है।

हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की अवश्यकता है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर जनता द्वारा की गई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने अपने विभागों की लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान कर उसे उसकी एटीआर रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सीएम विंडो जिला की जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान के लिए पोर्टल चलाया था ताकि जिलावासी अपनी शिकायतें सीएम विंडों पर दर्ज करवाकर उन पर जल्द से जल्द कारवाई भी करवाएं, इसमें कोताही बर्दाश्त नही का जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीआरओ डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज, जिला परिषद, डीआरडीए,एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ सहित अन्य विभागों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।