Chandigarh News: भाविप की स्वास्तिक शाखा द्वारा गोसेवा एवं संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित 

0
222
Chandigarh News

Chandigarh News:  भारत विकास परिषद, चण्डीगढ़ की स्वास्तिक शाखा द्वारा गौशाला सेक्टर 45 की गऊओं को हरा चारा दिया गया। इस अवसर पर परिषद की महिलाओं द्वारा श्री हरि भजन संकीर्तन भी किया गया। इस गौ सेवा और कीर्तन भजन में अध्यक्ष रजनी शर्मा, बीनू बिंदल, आशिमा धवन, सरगुन अरोड़ा, राजश्री भार्गव, डॉ मोना अग्रवाल, तरन सिगला, निधि सहगल, रंजना अग्रवाल, अंजली, अमर व भजन गायिका श्रेया आनंद ने भाग लिया