Chandigarh News: खटीक सम्मेलन में पार्षद विक्रांत को बनाया सदस्यता अभियान का पंजाब प्रभारी

0
121
Chandigarh News
Chandigarh News: अखिल भारतीय खटीक समाज रजि., नई दिल्ली के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत डेराबस्सी की खटीक धर्मशाला में खटीक समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ। वार्ड के पार्षद एडवोकेट विक्रांत पवार की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत खटीक समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन में कोर कमेटी के चेयरमैन नानक चंद और कोऑर्डिनेटर सीपी महिंद्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जबकि राम सिंह बतौर सब कोऑर्डिनेटर और सोनू फरीदाबाद बतौर स्पोर्ट्समैन सम्मेलन में पहुंचे। नानकचंद ने विक्रांत पवार पंजाब में सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया। नानकचंद ने खटीक समाज के उत्थान के लिए सभी को सदस्यता अभियान को शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि खटीक समाज की बेहतरी के लिए अपने बच्चाें को अधिक से अधिक शिक्षित बनाएं और जरुरतमंदों की मदद भी करते रहें। इस अवसर पर डेरा बस्सी खटीक सभा के प्रधान गौरव पुंडीर, कैशियर दिनेश पुंडीर, सुनील कुमार, रिटायर्ड अफसर राजकिशन, विजय कुमार, परमजीत, डिंपल, संजय पवार, हैप्पी, रजत, राकेश और जसविंदर पुंडीर भी हाजिर थे।