Chandigarh news: नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर वसीम मीर का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

0
221
Chandigarh news
Chandigarh news:(आज समाज):चंडीगढ़: वार्ड नंबर 9 के नवनियुक्त कांग्रेस कोऑर्डिनेटर वसीम मीर का आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा वार्ड नंबर 9 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिंदर की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस को मजबूत करने, बूथ कमेटियों को सक्रिय करने तथा गांव दरिया में आ रही मूलभूत समस्याओं जैसे—सीवरेज, टूटी सड़कों, स्ट्रीट लाइटों की कमी और सफाई व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर वसीम मीर ने कहा कि वह इन सभी समस्याओं को पहल के आधार पर सांसद मनीष तिवारी के सामने मजबूती से रखेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सांसद निधि से 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 9 में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी।साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी तो वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।