Chandigarh news: दो दिन बिजली के बिना रहे कालोनी वासियों

0
53
Chandigarh news
Chandigarh news: डेराबस्सी नगर परिषद के तहत गुलाबगढ़ के नजदीक कॉलेज कालोनी में बीते तीन दिनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। दो दिन बिजली के बिना रहे कालोनी वासियों को बिजली आने के बाद अब पानी के फाके काटने पड़ रहे हैं। टयूब्वैल नकारा हो जाने से लोग भरी गर्मी में टैंकरों से पानी ढ़ोने को मजबूर हैं।
कालोनी में हर हरतरफ टैंकरों की भरमार है जिनमें नगर परिषद के टैंकरों से दोगुनी से अधिक तादाद अपने खर्च पर मंगाए जा रहे प्राइवेट टैंकर्स की है। इस विकट स्थिति से निजात मिलने के आसार अभी हफ़्ताभर बिल्कुल नहीं हैं।
जानकारी देते हुए कालोनीवासियों ने बताया कि उनकी कालोनी में वैसे तो पानी की किल्लत दो महीने से चल रही है परंतु गर्मी का सीजन शुरु होने पर यह और विकराल हो गई है। पानी आने का कोई समय न हीं है। आता भी है तो इतना लो-प्रेशर है कि पानी की बाल्टी भरने में भी घंटे से से अधिक लग जाता है। ओवरहेड टैंक में घंटो बाद भी पानी नहीं भरता।
एक घर की मोटर चलने पर आसपड़ोस में पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। रात को डेढ़ डेढ़ बजे तक उठकर पानी भरना पड़ रहा है। पानी के लिए रात रात भर जागना पड़ रहा है। बच्चे, महिलाओं समेत नौकरीपेशा लोग सारे परेशान हैं। अपने खर्च पर पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं परंतु पानी पूरा नहीं पड़ रहा है।
आलम यह है कि कालोनी में नगर परिषद समेत प्राइवेट टैंकर्स की सुबह शाम भरमार है। प्राइवेट टैंकरों की तादाद कहीं ज्यादा है। लगभग हर दो–तीन घरों के आगे एक टैंकर देखा जा सकता है। तंग परेशान लोगों ने बुधवार को डेराबस्सी नगर परिषद कार्यालय में उन्होंने पानी की सप्लाई दो टाइम व टाइम सुनिश्वित करने की मांग की।
डेराबस्सी नगर परिषद प्रधान आशू उपनेजा के पति नरेश उपनेजा ने बताया कि कॉलेज कालोनी में खेड़ा मंदिर के पास लगा टयूब्वेल लगभग नकारा हो गया है। पानी का प्रेशर आधा भी नहीं रहा है। फिलहाल, नगर परिषद के आठ से नौ टैंकर बुकिंग होने पर जरुरतमंद लोगों के यहां भेजे जा रहे हैं।
इतनी जल्दी नया नलकूप लगाया नहीं जा सकता। एक नया नलकूप अशोक वाटिका में लग रहा है जिसका काम पूरा होने वाला है। हफ़्ते भर में उस नलकूप से पानी की लाइन जोड़ने पर कॉलेज कालोनी में पेयजल संकट दूर हो जाएगा। तब तक टैंकरों की तादाद भी बढ़ा दी गई है।