Chandigarh News : सेक्टर 32 की कॉलोनी में लगेंगे सीसीटीवी पार्कों का होगा विकास

0
82
CCTV cameras will be installed in Sector 32 colony and parks will be developed
  • निवासियों ने जताया सांसद तिवारी का आभार

(Chandigarh News) चंडीगढ़। सेक्टर 32 सी की टेनमेंट कॉलोनी में पार्कों का नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और साथ ही स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जा रही हैं ताकि कॉलोनीवासियों को रात्रि के समय रोशनी की समस्या न हो। साथ ही पार्कों में नई टाइल्स ओर बुजुर्गों के लिए बैठने के लिए सीमेंटेड बेंचें लगाई जाएगी। इस कार्य के लिए कांग्रेस के चंडीगढ़ प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी विक्टर सिद्धू ने जानकारी दी और कॉलोनी के नागरिकों की ओर से चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी व कांग्रेस प्रधान एच एस लक्की का आभार जताया।

इस मौके पर सुरजीत कुमार, सर्वजीत कौर, कुलजीत कौर, कविता शर्मा, निकुडिमस, हरबंस सिंह, बबलू, मनी आदि कॉलोनीवासी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर विकास कार्यों को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि यहां लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन सुविधाओं के आने से न केवल कॉलोनी की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी और बुजुर्गों को खुली हवा में बैठने का बेहतर वातावरण मिलेगा।

Chandigarh News : जब तक सरकार टैंडर रद्द नहीं करती तब तक हड़ताल रहेगी जारी