Chandigarh News: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बाद स्टूडेंट को डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू की है। बोर्ड ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद छात्र डिजी लॉकर ऐप से अपना रिजल्ट देख सकेंगे और 6 अंकों का खास कोड डालकर डिजिटल मार्कशीट भी ले सकेंगे।
सीबीएसई ने कहा है कि यह डिजिटल मार्कशीट एक असली और मान्य दस्तावेज मानी जाएगी, जिसे विद्यार्थी 11वीं या कॉलेज की पहली क्लास में दाखिले के समय इस्तेमाल कर सकेंगे।
हर स्कूल को मिलेगा अलग कोड
चंडीगढ़ सेक्टर-21 स्थित मानव मंगल स्कूल के डायरेक्टर संजय सरदाना ने बताया कि बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ईमेल के माध्यम से अलग-अलग छह अंकों का कोड भेजा जाएगा। हर स्कूल का कोड अलग होगा और केवल वही विद्यार्थी उस कोड से अपनी डिजिटल मार्कशीट हासिल कर सकेगा जो उस स्कूल में पढ़ते हैं। अन्य स्कूल का कोड किसी भी स्थिति में काम नहीं करेगा।
डिजिटल मार्कशीट पाने के लिए विद्यार्थियों को पहले डिजी लॉकर ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। इसके जरिए डिजी लॉकर खुल जाएगा। परीक्षा परिणाम देखने के बाद विद्यार्थियों को अंक तालिका डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा, जो कि स्कूल से मिले 6 अंकों वाले कोड से ही खुलेगा।
60 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को होगा फायदा
ट्राईसिटी में सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 60 हजार से ज्यादा है। इन सभी को अब डिजिटल मार्कशीट के लिए स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी, वे घर बैठे ही डिजीलॉकर के जरिए इसे प्राप्त कर सकेंगे और प्रिंट भी निकाल सकेंगे।