Chandigarh News: भाविप विवेकानंद द्वारा गमलों समेत तुलसी के पौधे 120 वितरित

0
111
Chandigarh News
Chandigarh News: भारत विकास परिषद विवेकानंद डेराबस्सी ने “सेवा प्रकल्प” के अंतर्गत स्थानीय एटीएस सोसायटी में गमलों सहित तुलसी के पौधे वितरित किए। परिषद के सचिव उपदेश बंसल के अनुसार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बरखा राम ने एटीएस सोसायटी के निवासियों से कहा कि परिषद सावन माह में क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, सोसायटियों और श्मशानघाटों में फलदार, छायादार और फूलदार पौधे लगा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि उनके आसपास का वातावरण हरा-भरा हो सके। सोसायटी के लोगों ने इस अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर 120 लोगों को गमलों सहित तुलसी के पौधे सौंपे गए। इस अवसर पर जिला संयोजक भूषण जैन, गुरचरण खेड़ी, अश्वनी कुमार शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।